गाजीपुर 22 जुलाई, 2023 (सू0वि0)। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि आजादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री जी के भव्य एवं विकसित भारत निर्माण के प्रण तथा प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थ व्यवस्था बनाये जाने की मुख्यमंत्री जी की संकल्पना को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में विकास के अलग-अलग आयामो को बल प्रदान किये जाने हेतु समग्र रूप से अथक प्रयास किये जा रहे हैं, जिसका वास्तविक प्रतिबिम्ब विभिन्न सर्वेक्षणों के माध्यम से प्राप्त होने वाले आंकड़ों में भी होना परम आवश्यक है।
सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार की विभिन्न समाजार्थिक सर्वेक्षणों यथा वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण ¼ASI), राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण ¼NSS), Periodic LabourForce Survey (PLFS) ,oa Annual Survey ofUnincorporated Sector ( ASUSE) आदि के माध्यम से भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा ऑकड़ों का संग्रहण किया जा रहा है। इन सर्वेक्षणों द्वारा प्रदेश में निवेश, विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन, व्यापार व अन्य सेवा क्षेत्रों से सम्बन्धित योगादान का आंकलन किया जाता है। उन्होने ने निर्देशित किया है कि सर्वेक्षणों द्वारा सही ऑकड़ों को प्राप्त करने के उद्देश्य से सर्वेक्षण से जुड़ी इकाईयों, उनके यूनियन के प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय विभागीय अधिकारियों को सर्वेक्षण की जानकारी से भिज्ञ एवं संवेदनशील बनाने के लिए उनके साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 26.07.2023 को राइफल क्लब सभागार गाजीपुर में अपरान्ह् 12ः00 बजे संवेदीकरण कार्यशाला में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।