जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्याल एवं हिंदू इंटर कालेज जमानियां के संयुक्त तत्वाधान में 91 यूपी बटालियन एनसीसी मुगलसराय के समादेश अधिकारी कर्नल पी.के.मिश्रा के निर्देश एवं महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रोवर्स रेंजर्स द्वारा प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा ‘शास्त्री’ की अध्यक्षता में महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नपा अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में शिक्षकों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है।शैक्षणिक दायित्व के साथ ही महाविद्यालय परिवार ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण के महत्व दिया यह सामाजिक दृष्टि से सराहनीय पहल है। प्राचार्य प्रो.शास्त्री ने भारतीय संस्कृति में वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हमें अनिवार्य रूप से पेड़-पौधे लगाना चाहिए। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनन्त उपकार करती है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देते हुए शिक्षण पर जोर देती है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में महोगनी जामुन कदम्ब आदि लगभग 50 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी एवं हिंदू इंटर कालेज के एनसीसी प्रभारी संतोष पाटिल एवं रामजी प्रसाद एवं एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ लालचंद पाल भूलज संरक्षण कार्यक्रम के प्रभारी राम लखन यादव ने एनसीसी कैडेट्स स्वयं सेवक सेविकाओं रोवर्स रेंजर्स को पौधों के संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अखिलेश कुमार शर्मा “शास्त्री” ने की कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी ने किया। आभार महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रो अरुण कुमार ने किया।महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर विकास कुमार सिंह, अभिषेक तिवारी, प्रकाश सिंह यादव मृत्युंजय, प्रिंश, नीरज कुमार सुमित, समीर, चंदन यादव, शब्बो खातून, कविता यादव, अनुराधा गुप्ता नर्गिस, ममता, लक्ष्मी घनश्याम आदि उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी अभिषेक तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी।