Skip to content

धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा

जमानियां (गाजीपुर)। बडेसर गांव में प्रार्थना सभा के नाम पर चल रहे धर्मांतरण के मामले में रविवार को पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बडेसर गांव के जितेंद्र कुमार उर्फ पप्पू ने तहरीर के माध्यम से आरोप लगाया कि गांव स्थित जेम्स प्रार्थना भवन पर ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार विनोद कुमार जेम्स निवासी वार्ड नं0 4 कस्बा जमानिया (मूल निवास ग्राम तियरा थाना नुआंव जिला कैमूर, भभुआ बिहार) द्वारा अपने 6 अन्य सहयोगियों के साथ किया जाता है। जहां पर मेरी माता सुशीला देवी कई वर्षो से आती जाती है। उन्हीं के कहने पर 3–4 माह से प्रत्येक रविवार को मै भी आता जाता हूं। रविवार कि सुबह 9 बजे जेम्स प्रार्थना स्थल गया और विनोद कुमार जेम्स, जो कि वहां पर अपने आपको पास्टर बताते है। अपने सहयोगी इन्द्रासन राम, जयप्रकाश शर्मा, संजय राम, प्रकाश राजा बाबू‚ रामाशीष शर्मा व मनीषा सिंह जमानियां कस्बा व आसपास लोगों को एकत्रित कर ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे थे और उन्हे लालच देते हुए प्रचार सामग्री बांट रहे थे। जब मैने इन लोगों के द्वारा यह कहते हुए सुना कि ईसाई धर्म स्वीकार कर लेने पर प्रत्येक व्यक्ति को 45 हजार रुपये मिशनरी देगी और और रोजगार भी दिया जायेगा। जो व्यक्ति बीमार है वह और उसके परिजन बिना दवा के ठीक हो जायेंगे व संतानहीनों को संतान पैदा होगा आदि बातें हो रही थी। जिस पर मैंने क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह से सम्पर्क कर सूचना दिया। जिसके बाद वह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गये। जहां उन्होंने जब संचालक से इस बाबत कुछ जानना चाहा तो वे गाली गलौज करने लगे। जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि बडेसर गांव में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था। जिसमें तहरीर के आधार पर विनोद पास्टर जेम्स‚ इन्द्रासन राम‚ जयप्रकाश शर्मा‚ संजय राम‚ प्रकाश राजा बाबू‚ रामाशीष शर्मा‚ मनीषा सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक वाहन में बडी संख्या में धर्म प्रचार सामग्री बरामद की गई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।