Skip to content

विद्युत विभाग की लापरवाही से किसानों की बढ़ी परेशानी

जमानियां (गाजीपुर)। क्षेत्र के रोहुणा गांव में पिछले कई पखवाड़े से आकाशीय बिजली गिरने से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया है जिससे गांव के किसान धान की रोपाई की हुई फसल को बचा पाने में असमर्थ हो गए हैं। एक तरफ बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी सहयोग नहीं कर रहा है और फोन भी नही उठा रहा है तो दूसरी तरफ भगवान भास्कर के तेज ताप से धान की फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है।

किसानों ने बैंकों से ऋण लेकर धान की रोपाई कराई है और लगभग बिजली के सारे बिल भी जमा हैं फिर भी विभागीय लापरवाही और सरकार द्वारा हवा हवाई बात करना किसानों की दुर्दशा का मुख्य कारण बना हुआ है।
ट्रांसफार्मर से गांव के कई किसान पंपिंग सेट द्वारा सिंचाई करके अपने अपने खेत में धान की रोपाई किए हैं जो ट्रांसफार्मर जलने की वजह से धान की फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है गांव के किसान राम प्रताप ओझा और परमात्मा पाण्डेय अपने धान की फसल को देखकर रोने लगे और कहने लगे कि इसी तरह कुछ दिन और ट्रांसफार्मर नहीं लगा और भगवान इंद्र देव की कृपा भी नहीं हुई तो हमारी सारी मेहनत और दर्जनों किसानों की लाखों की फसल सब बर्बाद हो जाएगी जिसका भरपाई कोई नहीं कर पाएगा और हम किसान दाने-दाने को मोहताज हो जाएंगे विभागीय लापरवाही पर उन्होंने कहा कि विभाग में कई बार क्षेत्रीय जे ई से लेकर जमानिया एक्सीयन तक लिखित शिकायत किया है की जल्दी ट्रांसफार्मर बदल जाए तब उन अधिकारियों ने बिजली बिल जमा करने की बात कही तो किसानों ने दिखाया कि हमारे ऊपर कोई बिजली बिल बकाया नहीं है फिर भी ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर विभाग लापरवाह बना हुआ है जिससे गांव के साथ-साथ क्षेत्रीय किसानों में भी आक्रोश व्याप्त है गांव के किसान पप्पू पाण्डेय, झेंगा लाल महाराज ,संजय तिवारी, बिगन गोंड, सोनू कुशवाहा, सुदामा तिवारी, परमिंदर कुशवाहा और ग्राम प्रधान रामचन्द्र प्रजापति सहित दर्जनों किसान पीड़ित हैं और सरकार तथा विभाग की उपेक्षा के शिकार बने हुए हैं। विद्युत विभाग के जमानिया एक्सईएन हेमन्त सिंह ने कहा मामला संज्ञान में है जल्दी ही ट्रांसफार्मर बदलने की व्यवस्था की जाएगी।