Skip to content

सैनिकों की शहादत को सदैव याद रखेंगे-प्राचार्य प्रो.शास्त्री

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय/हिंदू इंटर कालेज जमानियां गाजीपुर के संयुक्त तत्वाधान में 91यूपी बटालियन एनसीसी मुगलसराय के समादेश अधिकारी कर्नल पी.के.मिश्रा के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री के संयोजन में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। प्राचार्य प्रो.शास्त्री ने छात्र-छत्राओं को संबोधित करते कहा कि 26 जुलाई, 1999 का वो दिन जो भारतीय सेना की जांबाजी, पराक्रम और बहादुरी के लिए जाना जाता है। यही वो दिन है जब भारत ने कारिगल युद्ध में पाकिस्तानी सेना को धूल चटाई थी. भारत के सैकड़ों वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि आइये आज हम प्रतिज्ञा लेते हैं कि हम अपने सैनिकों की शहादत को सदैव याद रखेंगे और शहीदों के परिवार कि मदद करने हेतु सदैव प्रयासरत रहेंगे।

कार्यक्रम को आगे बढा़ते हुए में महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी ने कहा इस लड़ाई की शुरुआत 3 मई 1999 को हुई थी, जब पाकिस्तान ने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर 5 हजार से ज्यादा सौनिकों के साथ घुसपैठ कर कब्जा जमा लिया था.जैसे ही भारतीय जवानों को इसकी भनक लगी तो पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़़ने के लिए ‘ऑपरेशन विजय’ चलाया गया. जिसके बाद 26 जुलाई को भारत ने पाकिस्तान को युद्ध में हराया और भारत की जीत का ऐलान हुआ.
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अखिलेश कुमार शर्मा “शास्त्री” ने की कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी और लेफ्टिनेंट संतोष पाटिल एवं प्रथम आफिसर रामजी प्रसाद ने किया। आभार महाविद्यालय वरिष्ठ प्रोफेसर अरूण कुमार ने किया।महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यगण उपस्थित रहें। इस अवसर पर विकास कुमार सिंह, विशाल विंद, नरगिस, आशु यादव, रजनीश पासवान, अभिषेक तिवारी, प्रकाश सिंह यादव, चंदन, कृष्ण कुमार, शिवम यादव, कनिका, अंजली चौहान, अनुराधा गुप्ता, धनश्याम, सूरज नर्गिस, ममता, खुशबू आदि उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी अभिषेक तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी।