Skip to content

कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट का विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन

जमानियाँ (गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम फुल्ली स्थित दीनता देवी इण्टर कालेज में गुरुवार को मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने फीता काटकर कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया तत्पश्च्यात विद्यालय प्रबंधन ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर किया जा सम्मान

इस दौरान उन्होंने कहा कि कंप्यूटर और इंटरनेट की इस दुनिया में कंप्यूटर के बिना किसी भी क्षेत्र की कल्पना ही अधूरी हैं, हम सभी ने अपनी स्कूली शिक्षा कॉपी किताबों और ब्लैक बोर्ड की मदद से ही पूरी की है। लेकिन अब शिक्षा का स्तर बहुत अधिक ऊँचा होता जा रहा है। इस शताब्दी में कंप्यूटर शिक्षा के बिना भविष्य उज्ज्वल नहीं हो सकता, क्योंकि हर दिन समय बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ती जा रही है और हम सभी के लिए कंप्यूटर का उपयोग अनिवार्य होता जा रहा है। इसलिए सभी को कम्प्यूटर क्षेत्र में सशक्त होना होगा तभी विकासशील भारत विकसित हो सकता है।

शिक्षार्थियों को संबोधित करते मुख्य अतिथि

उक्त मौके पर प्रबंधक बृजकिशोर यादव, प्रधानाचार्य मंजू यादव, गोपाल यादव, अशोक सिंह, समाजसेवी सुनील यादव, निलेश यादव, निजामुद्दीन राइन आदि लोग मौजूद रहे।