Skip to content

सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकला मुहर्रम का जुलूस, युवाओं ने दिखाए करतब

जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र में मुहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने आकर्षक ताजिया जुलूस निकाला।

स्थानीय स्टेशन बाजार के गांधी चौक में ताजिया अखाड़ा कमेटी से जुड़े युवाओं ने तलवार, लाठी व भाला से कई हैरत अंगेज खेल का प्रदर्शन किया, वही कस्बा बाजार में कर्बला में महान शहादत की याद में मनाए जाने वाले मुहर्रम पर जुलूस और ताजिया परंपरागत अकीदत के साथ निकाले गए। अखाड़ा जुलूस में शामिल युवक मातमी धुन के बीच हैरत अंगेज करतब दिखा रहे थे। अकीदतमंदों का मुहर्रम हजरत मुहम्मद के कौल (वाणी) और अमल (कर्म) से पवित्र हो उठा।
मुहर्रम को लेकर कोतवाली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी, सीओ विधि भूषण मौर्य व कोतवाली प्रभारी महेन्द्र सिंह लगातार चक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे।