Skip to content

मारपीट के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के टोकवा गांव में मेढ काटने के विवाद में एक पक्ष ने दुसरे पक्ष को पहले खेत और फिर घर में घुस कर पीटा। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

तहरीर के अनुसार ओमप्रकाश बिन्द अपने खेत पर जा रहे थे। इसी बीच मेढ काटने की बात को लेकर गांव के ही दो युवक आये और मारने पीटने लगे। जिसमें कंधे और सिर में चोटे आई। जिसके बाद वे लोग वहां से चले गए और शाम को फिर लाठी डंडे से लैश होकर वे लोग घर में आये और जम कर मारपीट गाली गलौज किया। जिसमें कई जगह चोटे आई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि ओमप्रकाश बिन्द के तहरीर पर विवेक और अभिषेक निवासी टोकवा के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
वही कोतवाली क्षेत्र के लहुआर गांव में एक युवक को गांव के कुछ लोगों ने जम कर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
तहरीर के अनुसार नूरपुर गांव निवासी बलिराम का पोता राजन बीते 24 तारीख को घर से लहुवार गांव की तरफ जा रहा था। इसी बीच रास्ते में राम बाबा स्थान के पास दो लोगों से किसी बात पर कहासुनी हो गई। जिसके बाद पोते को अपने साथियों के साथ मिलकर नूरपुर गांव के पास सड़क पर मारपीट की और फिर लहुवार चट्टी पर उसे जमकर पीट कर उसका पैर तोड़ दिया। जिसके बाद घायल कर सड़क पर छोड़ कर भाग गये। प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि बलिराम के तहरीर पर दो नामजद और एक अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।