Skip to content

निकला दसवीं मोहर्रम का जुलूस, कर्बला में सुपुर्दे खाक हुईं ताजिया

जमानियां (गाजीपुर)। मोहर्रम की दसवीं तारीख शनिवार को शहीद-ए-आजम हजरत सैयदना इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत को याद करते ताजिया जुलूस अखाड़ा निकाला गया।

जो अखाड़ा जुलूस के कर्बला पहुंचकर समाप्त हुआ जहां, पूरी रात अंजुमन सुल्तानिया के दानिश मंसूरी, मेराज मंसूरी, मोहम्मद आमिर, अफजाल मंसूरी, जाहिद मंसूरी, असलम मंसूरी, राजू राईन, सद्दाम राईन आदि नौहखानों ने शहीदाने कर्बला को खिराज-ए-अकीदत पेश करने के बाद ताजियों को सुपुर्दे खाक किया गया। दसवीं मोहर्रम को सुब्हान टोली मोहल्ला, पठान टोली मोहल्ला, बुद्धिपुर मोहल्ला, अंसारी मोहल्ला, कुरैशी मोहल्ला, चौधरी मोहल्ला, लोदीपुर, स्टेशन बाजार सहित तमाम इमाम चौकों से जुलूस निकले। नवीं मोहर्रम को ताजिया के साथ जुलूस 8 बजे रात्रि से ही सड़क पर दिखाई देने लगे थे। जिसके बाद सभी ताजिया के साथ कर्बला में दफन कर दिए गए। बनाई गई ताजिया व रौशन नगर कस्बा बाजार में झलक देखने को मिली। अलग अलग आकर्षक ढंग से बनाई गई ताजिया ने भी लोगों का ध्यान को अपनी तरफ खींचा। अखाड़ा जुलूस में शामिल ताजिया के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, ढोल-ताशे भी लोगों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे। दसवीं मोहर्रम पर ताजिया के साथ अखाड़ा जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया। नगर पालिका परिषद पूर्व कर इंस्पेक्टर नेहाल शेख मंसूरी के पुत्र दानिश मंसूरी ने जुलूस की अगुवानी की। मौलाना व शाही जामा मस्जिद के सेकेट्री तनवीर रजा सिद्दीकी, हयात वारिश खान, मोहम्मद आरिफ वारिश खान, खालिद खान, निसार वारिश खान, निहाल खान आदि लोगों ने भी मर्सिया पढ़ने वालों का हौसला अफजाई करते नजर आए। बताया जा रहा है। की कई मोहल्लों के इमाम चौकों से ताजिया के साथ अखाड़ा जुलूस निकला। जुलूस में करतब दिखाते नौजवान सभी का ध्यान खींच रहे थे। नौहा पढ़ने वालों ने जगह-जगह रुक कर गम का इजहार किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह मय पुलिस कर्मियों के पूरी रात जुलूस अखाड़ा के साथ कर्बला के मैदान में डटे रहे व शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा सकुशल संपन्न कराने के लिए नगर कस्बा सहित विभिन्न इलाको का भ्रमण करत रहे। उन्होंने बताया कि दसवीं मोहर्रम पर्व को शांति पूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी हल्का दरोगा व पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात है।