जमानियां (गाजीपुर)। तहसील स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय में बुधवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत विधानसभा वार मतदान स्थलों का संभाजन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई और सहयोग करने की अपील की।
उपजिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदेय स्थलों की सूची उपलब्ध कराते हुए मतदेय स्थलों के परिवर्तन के संबंध में आपत्ति व सुझाव मांगा। इसके साथ ही स्थलों के संबंध में अन्य किसी भी प्रकार की शिकायत व सुझाव के संबंध में उपस्थित प्रतिनिधियों को अवगत करने की अपील की। उन्होंने जेंडर अनुपात में सुधार हेतु सभी राजनीतिक दलों से प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा वार मतदेय स्थलों का आलेख्य प्रकाशन 8 अगस्त को किया जाना है। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सहयोग का आश्वासन दिया और निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील की। इस अवसर पर ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा‚ नसीम खां‚ अनिल यादव‚ धनंजय कुशवाहा, प्रमोद यादव‚ अखिलेश कुमार‚ राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।