Skip to content

अमृत भारत स्टेशन योजना अन्तर्गत 21 करोड़ 16 लाख रुपये में दिलदारनगर स्टेशन का होगा विकास

गाजीपुर। अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा दिलदारनगर रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद सदस्य सकलदीप राजभर ने शिलापट्ट की डोरी खींचकर अनावरण किया।

कार्यक्रम का शुरुआत स्कूली छात्र-छात्राओं व दानापुर मंडल के सांस्कृतिक मंच द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मंडल के मुख्य कार्मिक अधिकारी अशोक कुमार ने अतिथियों को मंच से गिफ्ट ट्री व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद सदस्य सकलदीप राजभर ने कहा कि अमृत स्टेशन योजना में इस स्टेशन का चयन होना एक बड़ी बात है। देश के यशश्वी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री बिना भेद भाव के विकास कार्य कर रहे है। उत्तर प्रदेश में 55 रेलवे स्टेशन का अमृत स्टेशन योजना में चयन किया  है। इनमें एक दिलदारनगर जंक्शन भी शामिल है। पीएम ने स्टेशनों का वर्चुवल शिलान्यास कर विकास की नई गाथा लिखी है। इस स्टेशन के विकास के लिए 21 करोड़ 16 लाख रुपया मिला है। जब स्टेशनों का विकास होगा तो उस क्षेत्र का भी विकास होगा तथा लोग रोजगार से जुड़ेंगे। पीएम देश के अनमोल रत्न तो सीएम प्रदेश के रत्न है। दोनों रत्नों ने मिलकर देश व प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है। देश के पीएम ने सबका साथ व सबका विकास का जो नारा दिया है वह दिख रहा है।प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर है।हर क्षेत्र में विकास की गति तेज है। देश की जनता के लिए पीएम ने कई कल्याणकारी योजनाओं को चलाकर उनको सम्मान दिया है। रेलवे पार्क में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में एसकेबीएम इंटर कालेज व क्रिसेंट कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व पेंटिंग, भाषण व निबंध प्रतियोगिता में शामिल हुए। जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता में एसकेबीएम इंटर कालेज की सृष्टि कुमारी प्रथम, आफरीन द्वितीय व प्रकाश तृतीय तथा निबंध प्रतियोगिता में क्रिसेंट कनवेंट स्कूल के छात्र आयुष गौतम प्रथम, निशा पाल द्वितीय व गोशरा खातून तृतीय स्थान पर रही। वही छात्रा प्राची सिंह प्रथम, अंशु यादव द्वितीय व अराविया तबरेज तृतीय स्थान पर भाषण प्रतियोगिता में रही। मुख्य अतिथि सकलदीप राजभर ने छात्र छात्राओं का प्रशस्ति प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

उक्त मौके पर जमानियां विधायक ओमप्रकाश के प्रतिनिधि मन्नू सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, जिला प्रभारी अशोक मिश्रा, अभिनव सिन्हा, नपा अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, बालकृष्ण त्रिवेदी, सरिता अग्रवाल, पंकज राय, अनुग्रह जायसवाल, दिनेश प्रधान, व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल वर्मा, दीपक गुप्ता, कृष्ण मोहन, मनोज वर्मा, सदानंद साहू, एसडीएम सेवराई संजय यादव, तहसीलदार रामजी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी, थाना निरीक्षक महेश पाल सिंह, आरपीएफ प्रभारी बाल गंगाघर, जीआरपी चौकी प्रभारी संतोषा ओझा, वाणिज्य निरीक्षक बक्सर अशोक कुमार, चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर बक्सर संजीव सिन्हा, स्टेशन अधीक्षक नफीस खाँ सहित अन्य रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।