Skip to content

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिलिंग एवं भुगतान की सेवा 10 तारीख तक रहेगी बंद

जमानियां (गाजीपुर)। उत्तर प्रदेश की विद्युत बिलिंग प्रणाली के एकीकरण हेतु पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिलिंग एवं भुगतान की सेवा 10 तारीख तक बंद रहेगी।

अधिशासी अभियंता हेमंत राव ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली का तकनीकी उच्चीकरण किया जा रहा है। जिस कारण से सोमवार की देर रात 22 बजे से गुरुवार शाम 18 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान उपभोक्ता बिलिंग एवं भुगतान की सेवाओं का प्रयोग नही कर पायेंगे। बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिल बनाने, विभागीय काउंटर पर बिल जमा करने, बिल संशोधन, नाम परिवर्तन, विधा परिवर्तन, भार वृद्धि, ऑनलाइन बिलिंग जमा करने के सभी कार्य प्रभावित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 10 तारीख के बाद शनिवार और रविवार को काउंटर खोले जाऐंगे। ताकि उपभोक्ताओं को बिल के भुगतान‚ बिल संशोधन‚ नाम परिर्वतन‚ भार वृद्धि आदि कार्य करने में परेशानी न हो।