Skip to content

यथास्थिति बनाये रखने के आदेश का उल्लंघन करने पर तीन पर मुकदमा दर्ज

जमानियां (गाजीपुर)। तहसील के उपजिलाधिकारी न्यायालय में एक बटवारे के मामले में 29 जुलाई को यथास्थिति बनाये रखने का आदेश पारित किया गया था। जिस पर विपक्षियों द्वारा जमीन पर गोबर‚ कूड़ा करकट व उपला आदि रख दिया गया। जिसकी जांच राजस्व कर्मियों द्वारा कराई गई और आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

जानकारी के अनुसार कालनपुर गांव निवासी रामजीत सिंह ने उपजिलाधिकारी के समक्ष उनके आदेश का उल्लंघन की गुहार लगाई। जिस पर उन्होंने राजस्व कर्मियों एवं पुलिस को मौके पर भेज कर न्यायालय के आदेश का पालन करने की बात कही गई। जिस पर विपक्षी नहीं माने। जिसके बाद 4 अगस्त को उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने मौका मुआयना किया और जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाया गया और रामजीत के साथ गाली गलौज किया गया। जिस पर पुलिस ने तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि नन्दू‚ भंटू‚ होशीला देवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके द्वारा न्यायालय के आदेश का अवहेलना किया गया है।