जमानियां (गाजीपुर)। क्षेत्र के खिदिरपुर एवं मंझरियां गांव में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। इसमें कृषि विविधिकरण, जैविक खेती, मूल्य संवर्द्धन व पराली प्रबंधन विषयों पर किसानों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्राविधिक सहायक नीरज तिवारी ने फसल बीमा व जैविक खेती, किसान सम्मान निधि योजना, बीज ग्राम योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में जानकारी दी ।सर्वाधिक सहायक जितेंद्र यादव किसानों को पराली न जलाने व कृषि यंत्रों को अनुदान पर प्राप्त करने के लिए टोकन प्रक्रिया, बीज ग्राम योजना, मिनीकिट वितरण व पीएम किसान योजना के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर आरिफ खान‚ शमसुद्दीन खान‚ रामानंद यादव‚ लालू यादव‚ अजहर खान‚ लाख खान आदि किसान उपस्थित रहे।