जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर गांव में गुरुवार की सुबह एक युवती को दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को पति‚ सास‚ ननद के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। इस मामले में पुलिस अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के राघोपुर गांव में युवती की मौत की सूचना मिली। जिस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए गाजीपुर भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि चंदौली जनपद के धानापुर थाना अंतर्गत गुरेहू गांव के रहने वाले रामअवध यादव ने अपनी छोटी पुत्री सरिता (27) की शादी चार वर्ष पूर्व राघोपुर गांव निवासी सोनू यादव के साथ धूमधाम से की। उनका आरोप है कि शादी के एक वर्ष बाद से ही उनकी पुत्री सरिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। जिसको लेकर कई बार सुलह समझौता हुआ था बावजूद इसके पति सोनू यादव‚ सास बासमती देवी‚ ननद शीला द्वारा बार बार मायके से पैसा मांगने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और पैसा मांगने पर उसे मारा पीटा जाता था। मृतिका के गले‚ नाक‚ सिर आदि जगहों पर कई चोट के निशान है। मृतका के पिता राम अवध के तहरीर पर पति‚ सास‚ ननद पर मुकदमा दर्ज किया गया। शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।