Skip to content

पुलिस की सांठगांठ से अबैध शराब तस्करी का फल-फूल रहा धंधा

गहमर (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र में पुलिस और शराब माफियाओं की सांठगांठ से अवैध शराब तस्करी का धंधा फल-फूल रहा है। कर्मनाशा तटवर्ती गावों से नाव के सहारे शराब की तस्करी करना सेफ जोन बना हुआ है। इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार की सुबह भतौरा गांव में देखने को मिला जहां ग्रामीणों ने अवैध शराब ले जा रहे एक तस्कर को पकड़ कर पुलिस को सूचित किया।

शुक्रवार की सुबह बिहार का रहने वाला एक एक युवक बाइक पर शराब लेकर जा रहा था तब तक ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी। ग्रामीणों ने जब रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त युवक बहुत दिनों से इस शराब तस्करी का कार्य कर रहा है वही दबी जुबान ग्रामीणों ने बताया कि शराब दुकानदार के द्वारा युवक को 5 सौ रुपये प्रति खेप बिहार शराब पहुंचाने के लिए मिलता है। वही लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की सांठगांठ से यह धंधा फल-फूल रहा है समय से पहले शराब की दुकान खुल रही है जो देर रात तक संचालित हो रही है। आबकारी विभाग एवं स्थानीय पुलिस की उदासीनता के कारण अवैध शराब तस्करी का कार्य करने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का आना-जाना इस क्षेत्र में बढ़ गया है जिसके कारण लोगों में भय व्याप्त है ग्रामीणों का कहना था कि सड़क मार्ग से लगाए नाव से भी शराब की तस्करी व्यापक पैमाने पर की जा रही है। इस संबंध में कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि आबकारी विभाग के साथ संयुक्त रूप से अवैध शराब तस्करी पर अभियान चलाया जाएगा एवं किसी भी परिस्थिति में थाना क्षेत्र से शराब की तस्करी नहीं होने दी जाएगी।पकड़े गए युवक के खिलाफ जांच की जा रही है।