Skip to content

ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को आपदा व संक्रामक बिमारियों से बचाव की दी जानकारी

जमानियां (गाजीपुर)। बारिश के मौसम में संक्रामक रोग फैलने की आशंका को देखते हुए लोगों को राहत पहुंचाने के लिए उपजिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी यशवंत कुमार की अध्यक्षता में ग्राम राहत चौपाल का आयोजन शुक्रवार को ग्राम महली में किया गया।

जिसमें आपदाओं से होने वाली जनहानियों को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। अधिकारियों ने बताया कि ग्राम चौपाल का उद्देश्य आपदा के समय होने वाले नुकसान को कम करना या फिर रोकना है। साथ ही भविष्य में होने वाली आपदाओं के प्रति लोगों को सचेत करना है। ग्रामीणों को फाइलेरिया रोगों से बचाव व टीकाकरण के लिए भी जागरूक किया गया। उक्त मौके पर एडीओ पंचायत अधिकारी अरुण कुमार पांडेय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सक डॉ रविरंजन व खंड विकास के कर्मी उपस्थित रहे।