गाजीपुर 12 अगस्त, 2023 (सू0वि0)। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार 12.08.2023 को विशेष लोक अदालत के अन्तर्गत एन0आई0एक्ट Negotiable Instrument Act मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय, वाह्य न्यायालय सैदपुर व मुहम्मदाबाद में किया गया।
इस विशेष लोक अदालत में कुल 112 मामले निस्तारण हेतु नियत किये गये थे। जिनमें से कुल 10 मामले अन्तिम रूप से निस्तारित किये गये। जिसमें शरद कुमार चौधरी, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, गाजीपुर के द्वारा 06 वादों का निस्तारण, सन्देश कुमार पासवान, सिविल जज (जू0डि0)/त्वरित न्यायालय कक्ष सं0-प्रथम, गाजीपुर द्वारा 01 वाद का निस्तारण, हरेन्द्र सिंह, सिविल जज (जू0डि0) कक्ष सं0-प्रथम, मुहम्मदाबाद, गाजीपुर द्वारा 01 वाद का निस्तारण एवं विवेक यादव, अपर सिविल जज (जू0डि0) कक्ष सं0-द्वितीय, सैदपुर, गाजीपुर द्वारा 02 वाद का निस्तारण किया गया। कुल 10 वादो का निस्तारण अन्तिम रूप में किया गया तथा कुल 7,74,657/- रू0 की धनराशि के संबंध में आदेश पारित किया गया। स्वप्न आनन्द, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज (सी0डि0) गाजीपुर द्वारा जनपद न्यायालय के कर्मचारीगण, अधिवक्तागण के प्रति अपना धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं आशा व्यक्त की गयी कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.09.2023 में राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करेगें।