गहमर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र में हो रही शराब तस्करी को रोकने में असफल साबित हो रही पुलिस छोटे-मोटे तस्करों को पकड़ कर अपनी पीठ खुद थपथपा रही है। शुक्रवार को जहां ग्रामीणों द्वारा एक शराब तस्कर को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया गया तो वही पुलिस प्रेस नोट जारी कर मुखबिर द्वारा उक्त तस्कर को पकड़ने का दावा कर रही है ।
ज्ञात हो कि शुक्रवार को भतौरा शराब भट्टी से सुबह एक युवक शराब लेकर तस्करी हेतु बिहार जा रहा था कि ग्रामीणों से पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस तस्कर को पकड कर थाने लाई।शनिवार को जारी प्रेस नोट में दिखाया गया कि शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे बारा चौकी इंचार्ज को जरिए मुखबिर सूचना मिली एक व्यक्ति शराब लेकर तस्करी हेतु बिहार जा रहा है। इन्होंने हमराहीयो के साथ उसे दबोच लिया। ग्रामीणों ने बताया कि कर्मनाशा तटवर्ती इलाकों से हो रही शराब तस्करी पर अंकुश लगाने में गहमर पुलिस असफल साबित हो रही है। इस संबंध में कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए आरोपी घूरन राम पुत्र भरत लाल ग्राम खनिता थाना इटाढ़ी बक्सर बिहार के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।