Skip to content

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार

गाजीपुर 14 अगस्त, 2023 (सू0वि0)। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा 15 अगस्त, 2023 स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम की निम्नलिखित रूपरेखा तैयार कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया हैे। उन्होने बताया कि 15 अगस्त को प्रातः 7.00 बजे से 7.30 बजे तक क्रासकंट्री रेस का आयोजन किया जायेगा जो नेहरू स्टेडियम से प्रारम्भ होकर पी0जी0कालेज चौराहा से पुलिस लाईन मेन गेट होते हुए आदर्श बौद्व इण्टर कालेज तक जायेगी इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जिला क्रीड़ा अधिकारी रहेगे।

प्रातः 07ः00 से 7ः30 बजे तक कासकट्री रेस का आयोजन किया जाना। प्रातः 8ः00 बजे से 9ः00 बजे तक प्रभात फेरी टाउनहाल से प्रारम्भ होकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में पहुॅचेगी, जहां इसका समापन होगा तथा प्रभात फेरी के प्रतिभागीगण कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण के समय उपस्थित रहेंगे यह कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी करायेगे। प्रातः 09ः15 बजे मा० मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन का लाइव प्रसारण मा० जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में कराया जाये। प्रातः 10.15 बजे से ध्वजारोहण/राष्ट्रगान एवं प्रातः 10ः45 बजे से राईफल क्लब ग्राउण्ड में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/शहीद परिवार को सम्मानित करने व गोष्ठी का आयोजन किया जाना। जिला/तहसील/ब्लॉक/नगर निकायों आदि सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय धाज में गुलाब की पंखुड़ियां बांधकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा एवं झण्डा अभिवादन के बाद राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा सम्बन्धित कार्यालयों में कार्यालय एवं ग्रामों में ग्राम प्रधान ध्वजारोहण करेंगे। ध्वजारोहण पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/शहीद परिवार (परमवीर चक, अशोक चक एवं अन्य सर्वाेच्च सम्मान प्राप्त) का सम्मान जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा। इस हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्था जिला आबकारी अधिकारी गाजीपुर द्वारा की जायेगी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/शहीद परिवार को सम्मान पूर्वक लाये जाने तथा पहुंचाने की व्यवस्था संबंधित उपजिलाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/शहीद परिवार मुख्यालय पर नहीं आ सकते, उनका सम्मान तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा। समन्वयक समस्त उप जिलाधिकारी, गाजीपुर एवं आबकारी अधिकारी, गाजीपुर। राइफल क्लब में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्टी कार्यक्रम में स्थानीय पी०जी० कालेज व स्वामी सहजानन्द पी०जी० कालेज के एक-एक वरिष्ठ इतिहास/राजनीतिक शास्त्र के प्रोफेसर को भी प्रतिभाग कर स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डालने हेतु आमंत्रित किया जायेगा। इसकी व्यवस्था जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कालेज के प्राचार्य एवं सम्बन्धित प्रोफेसर से समन्वय स्थापित कर कियाजायेगा।समन्वयक जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर करेगे।
उन्होने बताया कि प्रातः 10.15 बजे राजकीय सम्प्रेक्षण गृह व प्लेस ऑफ सेफ्टी में ध्वजारोहण/राष्ट्रगान पश्चात बच्चों को फल/मिष्ठान वितरण प्रभारी अधिक्षिका, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह/प्लेस ऑफ रोपटी द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आगनवाड़ी केन्द्रो पर ध्वाजारोहण/ राष्ट्रगान पश्चात मरीज/बच्चों को फल एवं मिष्ठान वितरण किया जायेगा। समन्वयक मुख्य चिकित्साधिकारी/जिला प्रोवेशन अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी (आई सी. डी. एस.) रहेगे। प्रातः 10ः15 बजे ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के अमृत सरोवरों पर ध्वजा रोहण एवं अन्य कार्यों का आयोजन ग्राम सचिवालयों एवं ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों के अमृत सरोवरों पर ध्वजा-राहेण के साथ-साथ वृक्षारोपण, प्रकाश व्यवस्था स्वाधीनता संग्राम के महत्व पर संगोष्ठी तथा देशभक्ति के विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। (समन्वयक ग्राम्य पंचायत/पंचायती राज अधिकारी संबंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं संबंधित निकाय के अधिशासी अधिकारी)। शिक्षण संस्थाओं में स्वतंत्रता समारोह का आयोजन किया समस्त शिक्षण संस्थाओं में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसमे राष्ट्रगान श्जन-गण-मनश् का सामूहिक गायन भी सम्मलित हो। विद्यार्थियों को ऑनलाईन माध्यम से संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जायेगा तथा देश पर शहीद हुए देश भक्तों के जीवन के प्रेरक-प्रसंग दोहराये जाये, जिससे उनमें राष्ट्रीय चेतना जागृत हो देशप्रेम की भावना जागृत करने वाले नाटक, विचार गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रदर्शनी, निबन्ध-लेखन से संबंधित प्रतियोगिताएं भी आयोजित करायी जाय (समन्वयक बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक)। समस्त शिक्षण संस्थाओं में स्वतंत्रता समारोह का आयोजन किया समस्त शिक्षण संस्थाओं में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसमे राष्ट्रगान श्जन-गण-मनश् का सामूहिक गायन भी सम्मलित हो। विद्यार्थियों को ऑनलाईन माध्यम से संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जायेगा तथा देश पर शहीद हुए देश भक्तों के जीवन के प्रेरक-प्रसंग दोहराये जाये, जिससे उनमें राष्ट्रीय चेतना जागृत हो देशप्रेम की भावना जागृत करने वाले नाटक, विचार गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रदर्शनी, निबन्ध-लेखन से संबंधित प्रतियोगिताएं भी आयोजित करायी जाय (समन्वयक बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक)। प्रातः 10ः30 बजे दलित दलित बाहुल्य मलिन बस्ती बंधवा, गाजीपुर में विशेष सफाई अभियान/मिष्ठान बाहुल्य बस्ती में विशेष का वितरण किया जायेगा। इसीप्रकार अन्य निकायों में दलित बाहुल्य मलिन बस्ती सफाई अभियान/मिष्ठान का का चिन्हिकरण अधिशासी अधिकारी द्वारा करके विशेष सफाई अभियान/मिष्ठान का वितरण किया जायेगा।
प्रातः 11ः00 बजे लंगडपुर लगडपुर छावनी लाईन, गाजीपुर स्थित वृद्धा आश्रम में आवासित सम्मानित छावनी लाईन, स्थित वृद्धा वृद्धजनों को फल एवं मिष्ठान का वितरण। साथ ही आश्रम पद्धति विद्यालय चकेरी आश्रम में वृद्धजनों को फल के बालक/बालिकाओं को फल एवं मिष्ठान का वितरण (समन्वयक जिला एवं मिष्ठान का वितरणसमाज कल्याण अधिकारी द्वारा किया जायेगा। प्रातः 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पार्क में वृक्षारोपण के कार्यक्रम जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा। इस हेतु वृक्षारोपण स्थल एवं पौध की प्रजाति का चयन अपर जिलाधिकारी (चि०/रा०) गाजीपुर एवं प्रभागीय निर्देशक समाजिक वानिकी वन प्रभाग गाजीपुर द्वारा किया जायेगा। समन्वयक अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/प्रभागीय निदेशक समाजिक वानिकी वन प्रभाग गाजीपुर/प्रभारी अधिकारी नजारत/नाजिर सदर करेगे। 12ः30 बजे दोपहर जिला अस्पताल एवं महिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण का कार्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा किया जायेगा। दोपहर 01ः30 बजे जिला कारागार में खेल प्रतियोगिता का आयोजन एवं कैदियों को फल व मिष्ठान का वितरण का कार्य जेल अधीक्षक गाजीपुर द्वारा किया जायेगा। राजकीय विशेष गृह एवं मूक-बधिर संस्थाओं में मिष्ठान वितरण जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा किया जायेगा। सामाजिक कार्य हेतु प्रत्येक कृषि विज्ञान केन्द्र पर न्यूनतम 75 किसानों को पौधे व तिरंगा भेंट जिला कृषि अधिकारी द्वारा किया जायेगा। दोपहर 2ः00 बजे राजकीय विशेष गृह एवं मूक-बधिर संस्थाओं में मिष्ठान वितरण जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा किया जायेगा। देश की स्वाधीनता के 76 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर यह स्वतंत्रता दिवस अत्यन्त ही महत्वपूर्ण हैं।