जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा ‘शास्त्री’ के निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 14 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स-रेंजर्स एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस एवं वीरों का वंदन कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।
इस दिवस को स्मरण करते हुए प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 14 अगस्त 1947 को देश के बंटवारे के दौरान विस्थापन का दंश झेलने वालों की पीड़ा को सश्रद्ध याद किया गया एवं आज के दिन को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।वस्तुत: विभाजन विभीषिका दिवस उन भारतीयों को श्रद्धा पूर्वक याद करने का अवसर प्रदान करता है जिनका जीवन देश के विभाजन के बलि चढ़ गया।उन्होंने कहा कि 1947 में देश ने आजादी पाई थी, मगर देश को दो टुकड़ों में बांटे जाने का जख्म भी झेलना पड़ा। भारत से कटकर पाकिस्तान नया देश बना और बाद में पाकिस्तान के पूर्वी हिस्से ने 1971 में बांग्लादेश के तौर पर एक नए देश की शक्ल ली।
भारत के इस भौगोलिक बंटवारे ने देश के लोगों को सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक व मानसिक रूप से तोड़कर रख दिया था। ऐसे में इस त्रासदी में प्राण गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देकर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के आयोजन के जरिए भेदभाव, मनमुटाव, दुर्भावना को खत्म कर एकता, सामाजिक सद्भाव की भावना को बढ़ाया जाएगा।ऐसे सभी देशभक्तों को महाविद्यालय परिवार नमन करता है।विशिष्ट वक्ता के रूप में इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि आज का दिन हमें भेदभाव,वैमनस्य एवं दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए प्रेरित तो करेगा ही इससे हमारी एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।
इस अवसर पर मेरी माटी मेरा देश को मनाते हुए महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ लालचंद पाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.राकेश कुमार सिंह, सहयोगी एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ अंगद प्रसाद तिवारी, रेंजर्स प्रभारी डॉ.नीतू सिंह, बिपिन कुमार के द्वारा आजादी के 75वें वर्ष विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अपने विचार रखे। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं देश की सुरक्षा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए वीरों का वंदन भी प्राचार्य द्वारा किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक कर्मचारीगण एवं अधिकाधिक संख्या में छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं हिंदी विभाग के सहायक आचार्य अभिषेक तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी।