Skip to content

ध्वजारोहण कर हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस

जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र में 77 वां स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में संस्था प्रधान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा व उत्साहपूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया। चारों तरफ लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला।

तहसील में एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी ने ध्वजारोहण कर अधीनस्थों को ईमानदारी से काम करने की सीख दी। तत्पश्चात उन्होंने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले तहसीलकर्मियों, बीएलओं व बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा तहसील परिसर में पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।

इस दौरान तहसीलदार देवेन्द्र यादव, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार, अरुण कुमार सिंह, राहुल सिंह समेत राजस्व विभाग के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। स्थानीय कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह, नपा कार्यालय में नपा अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, ब्लाक कार्यालय में खण्ड विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत भवन बरुइन पर ग्राम प्रधान प्रीति सिंह, ग्राम पंचायत भवन जीवपुर पर ग्राम प्रधान सुनील सिंह ने ध्वजारोहण कर उपस्थित सभी सम्मानित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

क्षेत्र के ग्राम बरुइन स्थित राजकिशोर सिंह महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। इस मौके पर कालेज प्रबंधक उपेन्द्र सिंह शिवजी, दिलीप सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रणवीर सिंह, मनोज पाण्डेय सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


नगर स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में प्रबन्धक रेशु जालान ने ध्वजारोहण किया।


क्षेत्र के कसेरा पोखरा स्थित सनशाइन पब्लिक में चेयरमैन सर्वानन्द सिंह ने ध्वजा रोहण किया। इस दौरान प्रबन्धक अमित कुमार सिंह, अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह मौजूद रहे।


स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामप्रिय राय साहब ने झंडोत्तोलन किया। ध्वजारोहण होते ही तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर झूम उठा। एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ अंगद प्रसाद तिवारी के दिशा निर्देशन में एनसीसी कैडेटों ने अनुशासित ढंग से परेड कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात वर्ष पर्यन्त सेवा, उपस्थिति, छात्र-छात्राओं के फीडबैक (प्रतिक्रिया) के आधार पर महाविद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक डॉ.मदन गोपाल सिन्हा अध्यक्ष राजनीति विज्ञान, महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो.अरुण कुमार, अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर संप्रति मानद पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ.धर्मेंद्र यादव, नैत्यिक लिपिक मनोज कुमार सिंह एवं अर्दली कमलेश प्रसाद को सम्मानित किया गया।

उक्त मौके पर प्रबंधक लछिराम सिंह यादव, उप प्रबंधक रविन्द्र नाथ यादव, प्रबंध समिति के सदस्य अनिल सिंह, हिंदू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार, महाविद्यालय के स्टेक होल्डर अवध नारायण सिंह यादव, महिला प्रकोष्ठ की सदस्य सोलंकी, एएनओ पाटिल एवं रामजी प्रसाद, डॉ.ऋचा राय, एडवोकेट यशवंत सिंह, प्रतिष्ठित व्यवसायी राजेश कुमार जायसवाल, रोवर्स प्रभारी डॉ.संजय कुमार सिंह, रेंजर्स प्रभारी डॉ.नीतू सिंह, कार्यक्रम अधिकारीगण राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ.लालचंद पाल, डॉ.राकेश कुमार सिंह, अभिषेक तिवारी सहित महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।