Skip to content

विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने किया ध्वजारोहण

गाजीपुर। जनपद के सेवराई तहसील स्थित अग्रणी शिक्षण संस्थान स्व० चन्द्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय रामपुर-कनवा-सेवराई में 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया।


मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने प्राचार्य अरविन्द दूबे संग ध्वाजारोहण कर उपस्थित विद्यालय परिवार सहित छात्र व छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी आर्मी व एनसीसी नेवी कैडेट्स ने स्पेशल परेड कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। एनसीसी कैडेट्स ने परेड के द्वारा उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिये।

 

इसी क्रम में बारा इण्टर कालेज बारा व जमानियाँ तहसील क्षेत्र के ग्राम जनकपुर स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने ध्वजारोहण किया।

उक्त मौके पर उन्होंने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन हमको उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों या फिर वीर सपूतों को नमन करना चाहिए, जिन्होंने हमें और देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया था। आज आजादी का यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि कैसे और कितने संघर्षों के बाद हमें ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी। जब हमारा देश आजाद हुआ था, उस वक्त हमारे महापुरुषों के क्या सपने थे और क्या हम उन सपनों को साकार करने में सफल हो पाए हैं या नहीं? क्या हमने अपने महापुरुषों और अपने सपने के भारत का निर्माण किया है। यह ज्वलंत प्रश्न आज सभी भारतीय के सामने है। हमे सशक्त होकर प्रत्येक क्षेत्र में अग्रसर होना होगा तभी देश पूर्ण रूपेण विकाश कर सकता है।

 

उक्त मौके पर स्व० चन्द्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय परिवार के नामवर सिंह, विट्टू गुप्ता, परवेज अहमद, जितेन्द्र कुमार, राजू यादव, हेमन्त शुक्ला, अनिल यादव, विकास सिंह, बारा इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य दीनानाथ सिंह, उपप्रबंधक कलाम खाँ, कामरान खाँ, कौशर खाँ, फैयाज खाँ, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक आकाश यादव मौजूद रहे।