जमानियां (गाजीपुर)। नगर पालिका में वसूली की समीक्षा के दौरान कम वसूली पाये जाने पर ईओ ने बुधवार को दो कर्मचारियों का वेतन रोक दिया। वही गौशाला में रख रखाव में कमी पाये जाने पर एक को निलंबित कर दिया।
अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि नगर पालिका को प्रतिमाह 4 लाख 8 हजार रुपये वसूली का लक्ष्य प्राप्त है। जिसके सापेक्ष दो कर्मचारियों का वसूली कम पाई गई जिस कारण से वेतन रोका गया है। उन्होंने बताया कि बीते 15 दिन की समीक्षा की गई जिसमें विजय यादव ने 49210 के सापेक्ष 8800 रुपये और रविन्द्र यादव ने 35196 के सापेक्ष 11315 रुपये वसूली की। जो उनके प्राप्त लक्ष्य से बहुत कम है और उनकी कार्य के प्रति लापरवाही को दर्शा रहा है। जिस कारण से वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। वसूली लक्ष्य के सापेक्ष होने के बाद वेतन पुनः शुरू किया जाएगा। उन्होंने चेताया कि कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और न ही किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य है। उन्होंने बताया कि सितंबर माह से वसूली का लक्ष्य भी बढ़ गया है।
जिससे कर्मचारियों को और भी मुस्तैद होकर कार्य करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि बीते 31 तारीख को गौशाला का निरीक्षण किया गया था। जिसमें कान्हा गौशाला में रख रखाओं सहित अन्य कमियां पाई गई। जिस पर 1 अगस्त को कर्मचारी तूफानी राम को निलंबित किया गया है।