Skip to content

स्टांप वेंडर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सौपा पत्रक

जमानियां (गाजीपुर)। ऑल यूपी स्टांप वेंडर एसोसिएशन के आह्वान पर स्थानीय तहसील के स्टांप वेंडर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मांगों से संबंधित पत्रक शनिवार को सब रजिस्ट्रार कार्यालय एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को सौंपा। जिसमें अवगत कराया गया कि 25 अगस्त को आल यूपी स्टांप वेंडर एसोसिएशन की अपील पर बंद रहेगा। जिससे उस दिन रजिस्ट्री का कार्य प्रभावित रहेगा।

तहसील अध्यक्ष उमाशंकर राम ने नेतृत्व में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह को पत्रक सौंपने के दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई–स्टांप पेपर की फोटो कापी‚ स्कैनिंग करते हुए राजस्व चोरी की जा रही है। चोरी को रोकने के लिए सुरक्षा फीचर्स लगाये जाने‚ वेंडर्स का आईडी को जारी करने‚ एक लाख के सापेक्ष 250 रूपया कमीशन स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन से दिलाये जाने‚ फिजिकल स्टांप पेपर‚ ई स्टांप समानांतर निरंतर रखा जाने‚ कोषागार के माध्यम से सॉफ्टवेयर उपलब्ध करते हुए ई स्टांप बिक्री कराये जाने को लेकर पत्रक सौंपा गया है। पांच सूत्रीय मांग को लेकर 25 अगस्त को स्टांप की बिक्री नहीं की जाएगी। उन्होंने हड़ताल में सहयोग करने की अपील की जिसके बाद सब रजिस्ट्रार रमाशंकर सिंह को भी मंत्री स्टांप एव निबंधन को संबोधित पत्रक सौंपा गया। इस अवसर पर कालेन्द्र, अनिल वर्मा, सिंहासन सिंह, छांगुर, शिवकुमार, शशिकांत तिवारी, राजेन्द्र राम, रमाकांत श्रीवास्तव, जय प्रकाश प्रजापति, मोती राम आदि मौजूद रहे।