नगसर (गाजीपुर)। क्षेत्र के ढ़ढ़नी पावर हाउस व सुहवल पावर हाउस पर रविवार की शाम से ही बिजली गुल होने से क्षेत्रीय लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश बना हुआ है।
बिजली गुल होने से उपभोक्तों सहित छोटे-छोटे बच्चें उमस गर्मी से बिलबिला उठे तथा विद्युत विभाग के कर्मचारियों को फोन करते रहे लेकिन कोई फोन नहीं उठाया, जिससे कोई जानकारी नहीं मिल पाई कि विद्युत कहाँ से खराब है। उपभोक्ता रात भर मच्छर मारते रहे तथा किसान खेतों में पानी भरने के लिए टकटकी लगाये रहे लेकिन बिजली आने या न आने की कोई सूचना नहीं मिल पाई।
बिजली विभाग के क्षेत्रीय जेई रणविजय सिंह ने बताया कि कसेरा में तैतीस हजार का तार खेत में गिरने से रात में काम कर पाना सम्भव नहीं था। सुबह होते ही काम चालू हो जाएगा और जल्दी ही बिजली चालू करा दिया जाएगा।