Skip to content

सभासद सहित नगर के लोगों ने अधिशासी अधिकारी को सौपा पत्रक

जमानियां (गाजीपुर)। नगर पालिका में मंगलवार को अधिशासी अधिकारी कार्यालय में नगर के सभासद सहित नगर के लोगों ने पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए जांच की मांग की है।

सभासद सहित नगर के लोगों ने पत्रक के माध्यम से आरोप लगाया कि नपा अध्यक्ष द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मचारी को अपने निजी चार चक्का वाहन चालक के रूप में प्रयोग कर रहे है। इतना ही नहीं नगर पालिका के फंड से प्रतिदिन अपने निजी चार चक्का वाहन में डीजल भर कर निजी उपयोग में ले रहे है।आरोप है कि आउटसोर्सिंग कर्मचारी को उनके मूल कार्य नगर पालिका के कार्य में लगाने व चार माह का वेतन नपा अध्यक्ष से वसूलने‚ चार माह से नपा अध्यक्ष द्वारा अपने निजी वाहन में भराये जा रहे डीजल का दाम रिकवर करने‚ वार्ड नम्बर 7 स्थित पुरानी नगर पालिका में बनाये गये लाईब्रेरी को पुनः चालू करने‚ सीवरेज एवं जल निकासी नगरीय योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नपा को प्राप्त धन जिसका प्रशासक समय में आमंत्रित निविदा‚ जिसका फाइनेंशियल व टेक्निकल बीड खोला जा चुका है। तत्काल प्रभाव से कार्यादेश जारी कर नगर में विकास कार्य कराए जाने आदि से संबंधित पत्रक अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी को सौंपा। चेताया कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर नारायण दास चौरसिया‚ राधेश्याम उर्फ़ टुन्नू, राज चोधरी, राजेश चौधरी दिनेश कुमार,लाल बाबू चौधरी, विकास प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

भाजपा के लेटर पैड पर दिया भाजपा के नपा अध्यक्ष के विरुद्ध पत्रक
नपा अध्यक्ष के विरूद्ध भाजपा के लेटर पैड पर पत्रक सौंपा गया है। जबकि नगर अध्यक्ष भाजपा के टिकट से ही विजयी हुए है। ऐसे में सवाल है कि भाजपा में दो गोल है। जिसमें से एक गोल नगर अध्यक्ष के साथ और विपक्ष में सभासद के खड़ा है।