Skip to content

ग्राम विकास अधिकारी के गॉव में न आने पर डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर 25 अगस्त, 2023 (सू0वि0)। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन विकास खण्ड  सैदपुर के ग्राम पंचायत मिर्जापुर मे किया गया। चौपाल में जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत शौचालय, आवास, हैंड पम्प के संचालन, वृद्धापेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, विधवा पेंशन, राशन वितरण, के सम्बंध में जानकारी ली एवम प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाये जाने का निर्देश दिया।

उन्होने ने बच्चों के टीकाकारण एवं ई कवच पोर्टल पर फीडिंग एवं दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होने ग्राम में छूटे पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाये जाने एवं छुटे हुए नामों को बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने बी सी सखी से गाव में किये गए कार्याे की जानकारी ली तथा गांव के ऐसे बूढ़े बुजुर्ग जो बैंक तक नही जा सकते, उनकी बैंकिंग सेवा में सहयोग हेतु बी सी सखी को निर्देश देते हुए गॉव में स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ाने को कहा। इस ग्राम चौपाल में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचने का सत्यापन किया गया। ग्राम वासियों को चौपाल में सरकार द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए पेंशन योजना का लाभ दिलाये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया कि उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि निराश्रित, विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन के पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए पेंशन का लाभ दिलाया जायें। चौपाल मे प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को अध्यापकों द्वारा दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता/स्तर के संबंध में भी चौपाल के दौरान ग्राम वासियों से जानकारी ली गयी। चौपाल में ग्रामीणो द्वारा ग्राम विकास अधिकारी मीनू देवी के गांव में न आने एवं शासकीय कार्य मे लापरवाही की शिकायत की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण देने को कहा। ए0डी0ओ0 पंचायत सैदपुर के कार्य में लापरवाही पाये जाने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने चौपाल में ग्रामवासियों की शिकायतो को सुनकर गुणवत्तापूर्ण तत्काल निस्तारण करने का सम्बन्धित अधिकारीयो को निर्देशत किया। चौपाल के उपरान्त जिलाधिकारी ने प्राइमरी विद्यालय मिर्जापुर मे पौधरोपण किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सैदपुर, समस्त सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।