Skip to content

प्रभारी चिकित्साधिकारी के साथ बदसलूकी

जमानियां (गाजीपुर)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार की सुबह करीब 6:30 बजे प्राथमिक उपचार कराने आये दो मरीजों ने स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के साथ बदसलूकी की। जिस पर पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

जानकारी के अनुसार सुबह नगर के कुछ लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आये और पीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रविरंजन के आवास का दरवाजा खटखटाने लगे। सो रहे डॉक्टर के उठकर और दरवाजे तक पहुंचने तक जोर जोर से दरवाजे को पीटने लगे। जिससे डॉक्टर सहम गये और अंदर से वार्ता शुरू की। जिस पर मरीज के साथ आये एक व्यक्ति ने अपने को पत्रकार बताते हुए हडकाना शुरू कर दिया। तेवर और बोलने के लहजा को देखते हुए उन्होंने पुलिस को बुलवा लिया लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही मौके से लोग फरार हो गये। जिसके बाद पुलिस वहां से वापस लौट गई। डॉ रविरंजन ने बताया कि नगर के ही कुछ लोग आये थे जो अभद्रता कर रहे थे और दरवाजे को जोर जोर से खटखटा रहे थे। दरवाजा तोड़ने की धमकी दे रहे थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस के आने से पहले ही वे लोग भाग निकले।