गाजीपुर। जमानियाँ विधायक व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित नेपाल दूतावास में नेपाल एम्बेसडर शंकर प्रसाद शर्मा से मुलाकात कर नेपाल व भारत के रिश्ते को मधुर बनाने व नेपाल स्टडी सेन्टर को बीएचयू में पुनः स्थापित करने को लेकर चर्चा किया।
इस दौरान उन्होंने बताया किया कि नेपाल व भारत का रिश्ता बहुत पुराना है। इन दोनों देशों के बीच भाईचारा का खूबसूरत रिश्ता है। इन्ही रिश्तों के कारण हमारी शक्ति भी मजबूत है। भारत की अति महत्वपूर्ण उत्तरी सीमा से सटा नेपाल सामरिक दृष्टि से भी बेहद अहम है। इस पुरातन रिश्ते को मधुर व मजबूत बनाना हमारा दायित्व है। नेपाल स्टडी सेन्टर को बीएचयू में पुनः स्थापित करने के लिए सकारात्मक वार्ता हुई है। स्टडी सेन्टर पुनः संचालित होने से रिश्ते की मजबूती के साथ ही साथ भारतीय शिक्षा पडोसी देश तक भी जा सकेगी।