Skip to content

शिक्षा चौपाल के द्वारा शिक्षा के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

जमानियां (गाजीपुर)। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी अब गांवों में शिक्षा चौपाल लगाकर शिक्षा की अलख जगा रहे है। इसी क्रम में शनिवार को क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाहपुर लठिया के प्राइमरी पाठशाला हमीदपुर शिव मंदिर के प्रांगण में ग्राम प्रधान राम आशीष की उपस्थित में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षा चौपाल में शासन द्वारा संचालित कार्यक्रम के प्रति ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गौतम ने निपुण भारत मिशन, डीबीटी, आपरेशन कायाकल्प के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि परिषदीय स्कूल अंग्रेजी माध्यम से भी संचालित हो रहे विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, विद्यालयों में तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने, अभिभावकों में सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाएं जा रहे हैं। यह सब जनमानस तक पहुंचने के लिए सरकारी व शिक्षा विभाग द्वारा गांवों में शिक्षा चौपाल लगाने का निर्णय लिया है। प्रत्येक माह में एक शिक्षा चौपाल लगाई जायेगी। इस दौरान हमीदपुर शिवमंदिर और प्राथमिक विद्यालय शाहपुर लठिया के पाँच-पाँच बच्चों को सम्मानित किया गया। उक्त मौके पर अभिभावक व ग्रामीण मौजूद रहे।