Skip to content

गंगा स्नान करने के दौरान 15 वर्षीय किशोर के डूबने से मचा कोहराम

जमानियां (गाजीपुर)। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को भगवान रुद्र को जलाभिषेक के लिए मां गंगा का पवित्र जल लेने हेतु सुबह स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चक्काबांध स्थित गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण 15 वर्षीय किशोर के डूब जाने से कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोर की मदद से खोज बीन में जुटी रही।

जानकारी के अनुसार चंदौली जनपद के ग्राम सिसौरा निवासी आदित्य तिवारी (15) पुत्र परमानंद तिवारी अपने साथियों संग सावन के अंतिम सोमवार को गंगा जल लेने के लिए चक्काबांध स्थित गंगा नदी में सुबह करीब 6 बजे स्नान करने लगा। स्नान के दौरान ही तीनों साथी डूबने लगे। घाट पर स्नान कर रहे लोगों ने दो को किसी तरह बचा लिया लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण आदित्य डूब गया। जिससे घाट पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा गोताखोर व एनडीआरएफ की सहायता से आदित्य की खोज-बीन करने लगी।
ज्ञात हो कि आदित्य तीन बहनों का एकलौता भाई था तथा दसवीं कक्षा का छात्र था। इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही परिजन व स्वजन मौके पर पहुंचे। आदित्य के बाबा रामनिवास तिवारी ने बताया कि सावन माह में प्रत्येक सोमवार को आदित्य नहाने व जल लेने आता था। समाचार दिये जाने तक शव को बरामद नहीं किया जा सका था। उक्त मौके पर पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील कुमार शर्मा, लेखपालगण आदि लोग मौजूद रहे।