गाजीपुर 28 अगस्त, 2023 (सू0वि0)। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ एवं जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य) के निर्देशन में रक्षाबन्धन पर्व पर अभियान चलाकर 28.08.2023 को कुल 06 मिठाई का नमूना संग्रह किया गया।
जिसका विस्तृत विवरण निम्नवत है- बबुरीबन, सदर गाजीपुर से बर्फी एवं छेना मिठाई का नमूना, अलावलपुर अफगा मुहम्मदाबाद गाजीपुर से छेना की मिठाई का नमूना, पारा चट्टी सदर गाजीपुर से छेना की मिठाई एवं गुलाब जामुन का नमूना, बक्सूपुर मुहम्मदपुर चौक, सदर गाजीपुर से बर्फी का नमूना संग्रहित किया गया, इसके अतिरिक्त फल एवं सब्जी पर विशेष सर्विलांस अभियान चलाकर कुल 05 नमूनें एकत्रित किये गये, जिसका विवरण निम्नवत है- नई सब्जी मण्डी नगर पालिका परिषद, गाजीपुर से करैला, शिमला मिर्च, बैंगन सब्जी का नमूना, मुख्य डाकघर नगर पालिका परिषद, गाजीपुर से मिनी ऑरेन्ज फल का नमूना, सिचाई विभाग चौराहा, चर्च गेट नगर पालिका परिषद, गाजीपुर से आलू बुखारा फल का नमूना संग्रहित किया गया। संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। नमूना संग्रह की कार्यवाही आर0पी0 सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों गोपाल चन्द, अवधेश कुमार, समला प्रसाद यादव, गुलाब चन्द गुप्त, राजीव कुमार सिंह एवं विरेन्द्र यादव की टीम द्वारा की गयी।