Skip to content

जनपद का केला अब जिले के आर्थिक विकास को देगा रफ़्तार

गाजीपुर। जनपद का केला अब जिले के आर्थिक विकास कर रफ़्तार देने के तैयार हो गया है। केले के विभिन्न हिस्सों का इस्तेमाल कर विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार करने की योजना है।

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि केले के उत्पादन से किसानों की आर्थिक विकास की संभावना है। ब्लॉक कासिमाबाद के मुबारकपुर नेत के प्रगतिशील किसान अवनीश कुमार राय उर्फ अंशु राय ने अपने फार्म की प्राकृतिक केले को जिलाधिकारी को दिखाए तथा बताया कि जी -9 प्रजाति की केले की खेती करने से हमको बहुत लाभ हुआ है। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र अंकुशपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा हेड डॉ आर आर सी वर्मा, वैज्ञानिक डॉ अविनाश कुमार राय, डॉ शशांक शेखर तथा जिले के कृषि उपनिदेशक अतिंद्र सिंह भी मौजूद रहे। कृषि विज्ञान केंद्र अंकुशपुर के वैज्ञानिकों ने बताया कि जी -9 प्रजाति के केले की खेती करने से प्रति एकड़ एक लाख की लागत आती है तथा चार लाख का शुद्ध मुनाफा होता है। इस वैरायटी की सबसे बड़ी खासियत है कि इस पर पनामा विल्ट बीमारी का प्रकोप कम रहता है। इस प्रजाति का केला लैब में तैयार किया जाता है। इसके पौधे छोटे व मजबूत होते हैं। जिससे आंधी-तूफान में टूट कर गिरने की संभावना न के बराबर होती है, यह केला 11 महीने में तैयार हो जाता है।