Skip to content

छात्र आधार डेमोग्राफिक अथन्टीकेशन के साथ-साथ ओ०टी०पी० बेस्ड अथन्टीकेशन कराना करें सुनिश्चित

गाजीपुर 29 अगस्त, 2023 (सू0वि0)। शैक्षिक सत्र / वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जाति/जनजाति दशमोत्त छात्रवृत्ति कक्षा 11-12 एवं उससे उपर की कक्षाओं के छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन का शुद्ध डाटा जो जनपद स्तर से सत्यापित है उन छात्रों के छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूति का भुगतान किया जाना है।

जिसके लिए छात्र का आधार डेमोग्राफिक अथन्टीकेशन के साथ-साथ ओ०टी०पी० बेस्ड (मोबाइल पर) अथन्टीकेशन छात्र द्वारा स्वयं की लॉगिन से किया जाना है। राज्य एन0आई0सी0 लखनऊ द्वारा छात्र के लॉगिन एवं संस्था के लॉगिन पर आप्सन (विकल्प) उपलब्ध का दिया गया है। अतः छात्र/छात्रओं एवं संस्था को अवगत कराना है कि यथाशीघ्र आधार डेमोग्राफिक अथन्टीकेशन के साथ-साथ ओ०टी०पी० बेस्ड अथन्टीकेशन कराना सुनिश्चित करे जिससे निदेशालय स्तर से भुगतान की कार्यवाही की जा सके।