Skip to content

बहनों ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा

जमानियाँ (गाजीपुर)। भाई-बहन के पवित्र प्रेम का पर्व रक्षाबंधन गुरुवार को पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसके दीर्घायु होने की कामना की तथा अपनी रक्षा का वचन लिया। भाइयों ने अपनी बहनों को रक्षा का वचन देने के साथ ही आकर्षक उपहार दिये।

राखी बांधने का सिलसिला लगभग पूरे दिन जारी रहा। दूर-दराज से भी कई विवाहित बहनें अपने भाईयों के घर पहुंच कर राखी बांधा तो वहीं कई भाई खुद राखी बंधवाने बहनों के घर पहुंचे। भाईयों के माथे पर टीका लगाकर उन्हें राखी बांधती बहनों की खुशी देखते ही बनती थी। इस पर्व पर घरों में विशेष पकवान बनाए गए।
बाजार में राखी व मिठाई की सजी दुकानों में बहना ने “भाई की कलाई से प्यार बांधा है, प्यार के दो तार से संसार बांधा है।” जैसे बजते गीत वातावरण में रस घोल रहे थे। इस मौके पर राखी के साथ-साथ मिठाई की भी काफी बिक्री हुई। दिनभर सड़कों पर लोगों की आवाजाही लगी रही। अन्य दिनों की अपेक्षा रेलवे स्टेशन सहित आटो स्टैण्ड में भीड़ अधिक थी। जिसमें अधिक संख्या महिलाओं की थी।

जमानियाँ-भाई के कलाई पर राखी बांधती बहना