Skip to content

कुष्ठ रोगियों को खोजने के लिए 146 टीमें गठित

जमानियां (गाजीपुर)। विकासखंड क्षेत्र में कुष्ठ रोगियों को खोजने के लिए 146 टीमें गठित की गई हैं। प्रत्येक टीम में एक आशा व पुरुष कार्यकर्ता को शामिल किया गया है। इसके अलावा 11 सुपरवाइजरों को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रविरंजन ने बताया कि एक सितंबर से घर-घर कुष्ठ रोगियों को खोजने के लिए टीम गठित कर दी गई है। जो विकासखंड के 37 ग्राम पंचायत में कुष्ठ रोग से पीड़ित रोगियों को खोजेंगे। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 1 से 30 सितंबर तक सक्रिय कुष्ठ रोग खोजी अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए गठित टीमें उन क्षेत्रों में जाएंगी, जहां पर पिछले तीन साल से कुष्ठ का कोई रोगी मिला है। अभियान में मिलने वाले कुष्ठ रोगी का उपचार निःशुल्क कराया जाएगा। बताया कि कुष्ठ रोग से डरने की आवश्यकता नहीं है। शरीर पर कोई दाग धब्बा हो, उस पर सुन्नपन हो, उसमें खुजली ना हो, पसीना न हो तो कुष्ठ रोग हो सकता है। कान पर गांठ होना, हथेली और तलवों पर सुन्नपन होना कुष्ठ रोग के लक्षण हैं। इसका इलाज है और लोगों को आगे आ कर इलाज कराना चाहिए। उन्होंने बताया कि कुल दो लाख 62 हजार 510 जनसंख्या के सापेक्ष 1 लाख 63 हजार 92 लोगों का सर्वे होगा। उन्होंने बताया कि आज चार मरीज मिले है। जिसकी जांच की जा रही है।