Skip to content

पुलिसिया बर्बरता के विरोध में अधिवक्ताओं ने सौपा पत्रक

जमानियां (गाजीपुर)। तहसील प्रांगण स्थित बार सभागार में सोमवार को बार एसोसिएशन की बैठक आहूत की गई। जिसमें हापुड़ जिले में हुए अधिवक्ताओं पर पुलिसिया बर्बरता पर चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे बार के अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश में इन दिनों अधिवक्ताओं के साथ हो रहे अपराध में बढ़ोतरी हो रही है। हापुड़ जनपद में निहत्थे अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने तथा गाजियाबाद के अधिवक्ता की हत्या व प्रदेश में आये दिन अधिवक्ताओं की हत्या‚ जान लेवा हमला आदि की घोर निन्दा करते है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ हो रहे घृणित कृत्य का शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न होना गंभीर विषय है और हम अधिवक्ता इसकी पुरजोर निंदा करते हे। उन्होंने हापुड़ जनपद के जिलाधिकारी‚ पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण‚ दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज‚ मुकदमा वापस लेने‚ एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट बनाने‚ मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित पत्रक अधिवक्ताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी को  सौंपा। इस संबंध में अशोक कुमार सिंह‚ बजरंगी यादव‚ घनश्याम सिंह‚ जयप्रकाश‚ फैसल होदा‚ रविप्रकाश‚ सुरेन्द्र प्रसाद‚ कमलकांत राय‚ अरविन्द राय‚ मु० इमरान‚ सुनील कुमार‚ बृजेश ओझा‚ मेराज हसन आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।