जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा “शास्त्री” की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शास्त्री द्वारा डा.राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम की अगली कडी़ में वरिष्ठतम आचार्य मदनगोपाल सिन्हा द्वारा हिंदी विभाग के डा.लाल चंद पाल एवं डा.अमित कुमार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अगली कडी़ में डा.धर्मेन्द्र यादव द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र-छत्राओं को महान शिक्षाविद कुशल प्रशासक डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन चरित्र से परिचय कराया गया। कार्यक्रम में डा.मदनगोपाल सिन्हा,आईक्यू एसी प्रभारी प्रोफेसर अरूण कुमार, डा. लाल चंद पाल डा.अमित कुमार आदि ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य प्रोफेसर अखिलेश शर्मा शास्त्री ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अरबो-खरबों रुपए की लागत से निर्मित होने वाली परियोजनाएं एक न एक दिन नष्ट हो जाता है, परन्तु शिक्षक द्वारा दिए गए संस्कार पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों के लिए पथ प्रदर्शक बने रहते हैं। प्राचार्य प्रोफेसर शास्त्री ने अपने जीवनकाल के अनुभवों को साझा करते हुए शिक्षकों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया साथ ही सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण एवं छात्राएं मौजूद रहे। आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी सहायक आचार्य हिंदी अभिषेक तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी।