जमानियाँ (गाजीपुर)। नगर के लोदीपुर मुहल्ला स्थित सत्यम इंटरनेशनल स्कूल में बुद्धवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम और श्रीकृष्ण की लीलाओं की झांकी प्रस्तुत किया। राधा और कृष्ण का मनोरम रूप धारण किए नन्हे-मुन्हे बच्चे आकर्षण का केंद्र बने रहे।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।इस दौरान बच्चों ने राधा कृष्ण की आकर्षक झांकी के साथ साथ कभी राम बन के कभी श्याम बन के चले आना प्रभु जी, चले आना, मैया मैं नहीं माखन खायो, मोहे पनघट पर छेड़ गयो नंदलाला आदि भक्ति गीतों पर बच्चों ने मौज-मस्ती, गतिविधि, तुकबंदी और नृत्य के साथ जन्माष्टमी मनाई। कक्षा नर्सरी व कक्षा दो के छात्र व छात्राएं फैंसी ड्रेस में विद्यालय आये। लड़के कृष्ण की पोशाक में और लड़कियां राधा की पोशाक में आई। प्राचार्य एल डी जेना ने कहानी सुनाकर इस दिन के महत्व को बताया। उक्त मौके पर शिक्षक निकिता जयसवाल, नसीम अंशारी, मनोरमा देवी, शबनूर रहमान, नफीस अंशारी, काजल गुप्ता, सरवत जहां, रजीना रहमान, राफिया रहमान, ओम प्रकाश चौरसिया, अंकिता चौरसिया, दरक्शा सिद्दीकी, सफिया खान, खुशबू कुमारी एवं अजीत सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।
नगसर (गाजीपुर) प्रतिनिधि राम मनोज त्रिपाठी के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के गांवों तथा थाना परिसर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत व पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें मंगलवार की शाम से ही हरिकीर्तन और भजन कार्यक्रम चालू है बुधवार को दिन में ब्रत रहकर भगवान का श्रृंगार और डोल रखकर आधीरात को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म और प्रसाद वितरण के साथ ही व्रत का समापन कर क्षेत्र के ग्रामीण लोग भी हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारे तथा व्रत और पुण्य का लाभ ले रहे है।