जमानियां (गाजीपुर)। नगर सहित क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बुद्धवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों सहित मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्म होते ही शंखनाद के साथ घंटा घड़ियाल बज उठे तथा कान्हा के जन्मोत्सव की खुशी में ‘नंद घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की जैसे भजन के स्वर घर-घर गूंजते रहे। तत्पश्चात प्रसाद वितरण हुआ।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कोतवाली परिसर में विशेष आयोजन किया गया था। मंदिर परिसर में महिला आरक्षियों द्वारा बनाई गई सुंदर और आकर्षक रंगोली आमंत्रित अतिथियों के आर्कषण का केन्द्र बना रहा।
थाना परिसर में आये सभी आगंतुकों को थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ने स्वागत किया। कोतवाली परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में चर्चित भोजपुरी गायक मोहन राठौर ने अपनी सुरीली आवाज से उपस्थित जन समूह को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा कलाकारों ने शिव और श्रीकृष्ण की आर्कषक व मनोहारी झांकी निकाल कर सभी लोगों को भक्ति भाव में डूबों दिया। रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्म होते ही पूरा परिसर जयकारे से गूंज उठा। आयोजित भव्य भंडारे में सभी आमंत्रित अतिथि व श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। उक्त अवसर पर विधायक ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह, सीओ विधि भूषण मौर्य‚ अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी‚ स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रविरंजन, चौकी प्रभारी ओमवीर सिंह‚ सुनील कुमार शर्मा‚ अरविन्द कुमार‚ राजेश कुमार‚ ओमप्रकाश‚ आनंद गुप्ता‚ अजय कुशवाहा‚ अरुण यादव, शाहिद खान, सुमित सिंह, प्रवीन चौहान, राजेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।