Skip to content

जनपद के समस्त तहसीलों के चिन्हित ग्रामों में ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन

गाजीपुर 08 सितम्बर, 2023 (सू0वि0)। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम मे जनपद के समस्त तहसीलो के चिन्हित ग्रामो मे ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। समस्त उपजिलाधिकारी ने अपने अपने तहसील क्षेत्रो के ग्रामो मे चौपाल के माध्यम से ग्रामीणो के राजस्व एवं अन्य विभागीय समस्याओ को सुनकर उसका समाधान किया।

चौपाल मे खतौनी एवं रियल टाइम खतौनी को पढ़ कर सुनाया गया इसके अतिरिक्त जिनका भी नाम खतौनी मे छूटा हुआ है उसे संबंधित अधिकारी को सही कराने हेतु निर्देश दिए गए। चौपाल में व्यक्तिगत शौचालय ,आवास, हैंड पम्प के संचालन, वृद्धापेंशन,दिव्यांगजन पेंशन, विधवा पेंशन, राशन वितरण, के सम्बंध में जानकारी ली एवम प्रत्येक पात्रों को योजना का लाभ दिये जाने का निर्देश दिया। विद्यालय संतृप्तिकरण में हुए कार्याे को पूछा। उन्होने बच्चों के टिकाकारण, एवम ई कवच पोर्टल पर फीडिंग एवम दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली तथा पेंशन के छुटे हुए लाभार्थी को तत्काल लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया । उन्होने गॉव के कोटेदार को फ़ूड सेफ्टी से सम्बंधित सारी नियमो का पालन करने तथा साथ साफ सफाई का निर्देश दिया । उन्होंने बी सी सखी से गॉव में किये गए कार्याे की जानकारी ली तथा गांव के ऐसे बूढ़े बुजुर्ग जो बैंक तक नही जा सकते, उनकी बैंकिंग सेवा में सहयोग करने तथा गॉव में समूहों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। ग्राम चौपाल में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचने का सत्यापन किया गया। ग्रामवासियों को खुली बैठक में सरकार द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं की भी जानकारी दी गई तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए पेंशन योजना का लाभ दिलाये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया । निराश्रित, विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन के पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए पेंशन का लाभ दिलाया जायें। प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को अध्यापकों द्वारा दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता/स्तर के संबंध में भी खुली बैठक के दौरान ग्राम वासियों से सत्यापन किया गया। बैठक में हैंडपंप रिबोर, छात्रवृत्ति, मनरेगा आदि कार्याे के बारे में भी सत्यापन किया गया। बाल विकास की समीक्षा मे दौरान गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण तथा पुष्टाहार वितरण की जानकारी ली तथा कोटेदार द्वारा समय से राशन बाटने एवं विजली की उपलव्धता की जानकारी ली गयी।