जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय और हिन्दू इंटर कॉलेज के कैडेटों ने 91 यूपी बटालियन के समादेश अधिकारी कर्नल पीके मिश्रा के निर्देश के क्रम में प्लास्टिक प्रदूषण को दूर करने हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरुक किया तथा प्लास्टिक से होने वाली तमाम बीमारियों से अवगत कराया।
कैडेटों द्वारा नुक्कड़ नाटक समापन के पश्चात हिन्दू डिग्री कॉलेज के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉ अंगद प्रसाद तिवारी ने कहा कि प्लास्टिक हमारे पीने के पानी को दूषित करता है। साथ ही जहां से हम सांस लेते है वह वातावरण भी प्लास्टिक के कारण दूषित हो जाता है। हिंदू इण्टर कॉलेज के फस्ट अधिकारी रामजी प्रसाद ने कहा कि जितनी भी प्लास्टिक की वस्तुएं होती है वह टांक्सिक सब्सटेंस से बनी होती है जो मानव शरीर के लिए अच्छी नहीं है, इनमें सीसा, मरकरी और कैडवियम होता है, जिनके सम्पर्क में आने से कई तरह की बीमारी होने का जोखिम बन जाता है। कार्यक्रम को गति देते हुए लेफ्टिनेंट संतोष कुमार पाटिल ने बताया की प्लास्टिक का प्रयोग हमारे शरीर के इम्यूनिटी सिस्टम को प्रभावित करता है। इस मौके पर कैडेट विकाश कुमार, अभिषेक तिवारी, प्रकाश सिंह यादव, चंदन यादव, शिवम यादव, विकास यादव, विकास कुमार ,सचिन सिंह, बृजेश, विजयी प्रीति, कनिका, यादव, अनुराधा गुप्ता, साधना, कुमारी, ज्योति कुमारी अनामिका सिंह, मुस्कान, संतोष वर्मा, घनश्याम, विशाल, ममता, प्रेमा, दुर्गा, प्रीति, नरगिस, खुशी उपाध्याय, आंचल गुप्ता, बंदना, चांदनी, साक्षी सिंह, आशु यादव, नीरज आदि मौजूद रहे।