जमानियां(गाजीपुर)। बार एसोसिएशन की बैठक बुधवार को तहसील स्थित बार भवन में राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के आह्वान पर की गई। जिसमें हापुड़ की घटना को लेकर चर्चा और विचार विमर्श किया गया और उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपा गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे गोरखनाथ सिंह ने अधिवक्ताओं की प्रदेश में स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि जनपद हापुड़ व लखनऊ में निहत्थे अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरता‚ प्रदेश में अधिवक्ताओं की हत्या आदि कि संख्या इन दिनों लगातार बढ़ती जा रही है। जिस पर उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं कि सुरक्षा के लिए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाना चाहिए। जिस पर यदि शासन प्रशासन ने गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया तो आंदोलन जारी रहेगा। जिसके बाद सर्वसम्मति से अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया कि समस्त अधिवक्तागण अग्रिम सूचना तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे और शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। जिसके बाद अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी को पत्रक सौंपा। इस मौके पर फैसल होदा, मुकेश सिंह, रवि प्रकाश सिंह, घनश्याम सिंह, संजय सिंह, आजाद खान, राजेश कुमार गुप्ता, कमलकांत राय, अरविंद कुमार राय, चंद्रशेखर पांडेय, लखेश्वर सिंह, प्रमोद कुमार, मनीष कुमार राय, बजरंगी यादव, अशोक कुमार सिंह सहित आदि अधिवक्तागण शामिल रहे।