जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि व महाविद्यालय के पुरा शिक्षार्थी मन्नू सिंह ने छात्र छात्राओं से संवाद किया एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, आईक्यूएसी प्रभारी प्रो.अरुण कुमार, वरिष्ठ्म प्राध्यापक डॉ मदन गोपाल सिन्हा, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह, भूगोल विभागाध्यक्ष रामलखन यादव एवं हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ अमित कुमार को बुके व अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सभागार में उपस्थित छात्र छात्राओं को उर्जान्वित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हम लोग जो कुछ भी हैं इसी संस्था एवं इन्हीं गुरुओं के आशीर्वाद से हैं। हमारे जीवन में गुरु का विशिष्ठ दर्जा होता है। गुरु को सम्मान देकर व उनके अनुभवों को आत्मसाध करके ही शिक्षार्थी अपने उच्चतम लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। सोशल मीडिया से दूरी व स्वाध्याय के द्वारा उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना के साथ लक्ष्य की ओर अग्रसर हों, गुरुओं का निर्देशन माता पिता का आशीर्वाद एवं आपके परिश्रम से आपको कामयाबी अवश्य मिलेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने 2012 से 2017 की विधानसभा काल में मंत्री ओमप्रकाश सिंह द्वारा महाविद्यालय में कराए गए विकास कार्य की सराहना करते हुए कहा कि नवंबर के महीने तक फील्ड में पानी भरा रहता था। फील्ड के चारों तरफ का कूड़ा कचरा हटवाकर उन्होंने पाथवे का निर्माण कराया एवं सोलर लाइट की व्यवस्था की। जिससे खास तौर महिलाओं को मार्निग वाक एवं इवनिंग वाक की सुविधा मिल गई, जो उनके स्वास्थ्य की दृष्टि से लोकोपयोगी है। प्राचार्य ने कहा कि नवंबर महीने में भव्य पुरातन छात्र सम्मलेन आयोजित किया जाएगा। हम चाहते हैं कि समाज के मानिंद लोग पुरा छात्र छात्राएं प्राध्यापक एवं शुभचिंतकों के सहयोग से इस महाविद्यालय को मॉडल महाविद्यालय के रूप में विकसित किया जाए। इस पुनीत कार्य में प्रबंध समिति अपना कार्य बखूबी कर रही है अन्य संबंधित के सार्थक प्रयास से हमें हमारा लक्ष्य प्राप्त हो सकेगा ऐसा मेरा दृढ़ विश्वास है।
इस अवसर पर अशोक सिंह, विकास सिंह, कलाम खाँ, प्रधान प्रतिनिधि रणवीर सिंह, प्रभाकर सिंह, सभासद प्रमोद कुमार यादव, बिपिन कुमार, डॉ अमित कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह ने किया।