Skip to content

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्राओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय विकास खंड के हेतिमपुर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्राओं का शुक्रवार को नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रविरंजन ने बताया कि बाल स्वास्थ कार्यक्रम के तहत छात्राओं का स्वास्थ परिक्षण किया गया है। मौसम में बदलाव को देखते हुए छात्र को संभावित बीमारी एवं उससे बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वही डाo अमित चौरसिया बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 34 छात्राओं का नेत्र, डेंगू, टाइफाइड व अन्य संक्रमित बीमारियों का परीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि नेत्र परीक्षण में 28 छात्राओं का दृष्टि दोष होने के कारण चश्मा का वितरण किया गया। इस अवसर पर फार्मासिस्ट सुनील भास्कर, महेंद्र सिंह, मोहित कुमार आदि मौजूद रहे।