Skip to content

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन आयोग की हुई बैठक

जमानियां (गाजीपुर)। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन आयोग की नगर स्तरीय बैठक सोमवार को पाण्डेय मोड़ स्थित सैफ सिद्दीकी के आवास पर हुई।

बैठक में मुख्य रूप से असहाय जनों के उत्थान, महिला सशक्तीकरण, मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता के लिए कार्यशाला आयोजित करने की मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष इम्तियाज खान ने बताया कि लगातार बढ़ रहे अपराध व मानवाधिकार का हो रहे उल्लंघन को देखते हुए जिले से लेकर नगर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सक्रिय सदस्यों की नियुक्ति करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। नियुक्त किए जाने वाले नए पदाधिकारी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से मिलजुल कर समाज एवं मानव अधिकार से संबंधित कार्य करेंगे। मानवाधिकार उल्लंघन से संबंधित शिकायतों का निराकरण जिला स्तरीय टीम द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी सहित जिले के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी। अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष इजहार खान ने बैठक के दौरान कहा की अफसर शाही अधिकारी-कर्मचारियों का आम लोगों के प्रति व्यवहार अस्पतालों एवं विभिन्न सरकारी संस्थानों में लोगों के साथ दुर्व्यवहार, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को बीपीएल कार्ड जारी करवाने, पीएम आवास एवं अन्य जन हितैषी योजनाओं का पात्र परिवारों को लाभ दिलाने के लिए अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार के बैनर तले कार्य करने की जरूरत आ पड़ी है। सैफ सिद्दीकी ने बैठक में आए सभी लोगों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा की आज जरूरत इस बात की आ पड़ी है कि गरीब पात्रों को इंसाफ कैसे मिले। उन्होंने कहा की इसके लिए सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को समय समय पर विभिन्न विभाग के अधिकारियों से मिलजुल कर समस्या समाधान कराने के लिए तत्परता दिखानी होगी। बैठक की अध्यक्षता जिला महासचिव रंगनाथ दुबे ने किया। बैठक में रेहान अहमद सिद्दीकी, नसीम खान, मो0 इस्लाम राइन, राजू होदा, अनिल कुमार बिंद, अमन खान, शहाब सिद्दीकी, सोनू, गामा बिंद आदि सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।