Skip to content

अधिवक्ता अग्रिम सूचना तक न्यायिक कार्य से रहेगे विरत

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील परिसर स्थित बार सभागार में मंगलवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिसमें हापुड़ जनपद के न्यायालय में 29 अगस्त को पुलिस प्रशासन द्वारा निर्दोष अधिवक्ताओं को बिना किसी कारण के बर्बरतापूर्वक पिटाई करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों व अन्य दोषी अधिकारियों के विरूद्ध अब तक कोई कार्यवाही न होने तथा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू न किये जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह ने कहा कि बार एसोसिएशन हापुड़ द्वारा मांगे गये समर्थन पर विचार किया गया और सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि उनके आंदोलन के समर्थन में अग्रिम सूचना तक सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता इस दौरान किसी भी न्यायालय में कोई न्यायिक कार्य नहीं करेगा। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने न्यायालय में प्रस्ताव सौंपा। इस अवसर पर सचिव अशोक कुमार सिह‚ उदयनरायण‚ घनश्याम‚ सुरेन्द्र प्रसाद‚ बजरंगी यादव‚ फैसल होदा‚ मेराज हसन‚ रवि प्रकाश‚ सुनील कुमार‚ रामजी राम‚ दिग्विजय तिवारी‚ लखेश्वर सिंह‚ कमलकांत यादव‚ अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे।