नगसर (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोहदा पावर हाउस के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से जख्मी गिरधर गोपाल उम्र करीब 60 वर्ष निवासी दशवंतपुर का बीते मंगलवार की देर शाम को इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई।
सूचना पर परिजनों में जहाँ कोहराम मच गया, वहीं इस घटना के बाद से ही गाँव में सन्नाटा पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया। इधर पिडित परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस वाहन व चालक की तलाश में जुट गई है। मृतक के भतीजे प्यारेलाल ने बताया कि उसके चाचा गिरधर गोपाल बीते मंगलवार की शाम को अपने निजी कार्य से नगसर बाजार गये थे।बताया कि लौटते समय बगल के ही गाँव के एक बाइक सवार युवक की मुलाकात हो गई। जिसके बाद उसके चाचा ने बाइक सवार के साथ बैठकर चल दिए। इसी दौरान गोहदा पावर हाउस के समीप पिछे से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन के धक्के से दोनों बाइक सवार गिर गए और गंम्भीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहाँ उसके चाचा की इलाज के दौरान मौत हो गई।जबकि चार पहिया वाहन चालक मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया।
बताया कि मृत उसके चाचा घर पर ही रहकर मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते थे। मृत चाचा की पत्नी रेशमी व पुत्र ऋषिकेष तथा पुत्रियां गुड़िया, पूजा का रो रोकर बुरा हाल था। अब परिवार चलाने के लिए आमदनी का कोई जरिया नही बचा।
प्रभारी निरीक्षक नगसर हाल्ट थाना राजेश मिश्रा ने बताया कि मृतक के भतीजा प्यारेलाल के तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन व चालक की तलाश की जा रही है। जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।