जमानियां (गाजीपुर)। नगर के लोदीपुर मोहल्ला स्थित सत्यम इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा पर नगर पालिका परिषद की ओर से स्वच्छता कार्य कलाप दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता ही सेवा की मानव श्रृंखला बनाया गया।
कार्यक्रम में नगर पालिका के कर निरीक्षक विजय शंकर राय ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस स्वच्छ भारत का सपना देखा था, उसको पूरा करना हम सब का कर्तव्य है। आसपास की गंदगी को दूर करके भारत को स्वच्छ बनाने का संकल्प हम सब को लेना होगा। प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य ने कहा कि हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को लेकर गली-गली, गांव-गांव में स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करने पर जोर दिया गया। दानिश मंसूरी ने कहा कि इस प्रकार चलेगी स्वच्छता गतिविधियां 31 अगस्त व 1 सितंबर, कम्युनिटी आउटरीच डे, 2 सितंबर, ग्रीन स्कूल ड्राइव डे, 4 व 5 सितंबर, स्वच्छता प्रतिभागी डे, 7 सितंबर, हैंडवाश डे, 8 सितंबर, पर्सनल हाइजीन व प्रदर्शनी डे,11 व 23 सितंबर, 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें सभी की भागीदारी अपेक्षित है। जिसके बाद स्वच्छता ही सेवा की मानव श्रृंखला बनाई गई। उक्त मौके पर एसबीएम प्रभारी विजय शंकर राय, दानिश मंसूरी, अंचल यादव‚ प्रधानाचार्य एल जी जेना सहित विद्यालय के छात्र–छात्रा एवं शिक्षक– शिक्षिका शामिल रहे।